मांगरोल। मांगरोल थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक जने से अवैध गाजा 1 किलो और 100 ग्राम बरामद किया । मांगरोल थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि बारां पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना द्वारा अवैध कार्य जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेद्र जैन के निकटतम सुपरविजन मे पुलिस उप अधीक्षक तरुणकान्त सोमानी द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा उ०नि० मय जाप्ता नारायण हेडकांनि०, राकेश कांनि., हरिशंकर कांनि, मनोज कांनि ने गस्त के दौरान तकिया बम्बोरीकला रोड से 1100 ग्राम गाजा सहित रामलखन पुत्र राधेश्याम जाति मीना उम्र 19 साल निवासी सीमलिया थाना मांगरोल बारा को एनडीपीसी एक्ट में गिरफ़्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। जिसका अनुसंधान महेंद्र यादव थानाधिकारी थाना सीसवाली के सुपुर्द किया गया है । कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम मे थानाधिकारी रामस्वरुप हेड कांस्टेबल नारायण कॉन्स्टेबल राकेश कॉन्स्टेबल हरिशंकर कॉन्स्टेबल मनोज आदि मौजूद रहे।