लोकेशन मांगरोल

रिपोर्टर महावीर सुमन

मांगरोल। तहसील क्षेत्र के मालबमोरी गांव में एक व्यक्ति का मकान 2 दिन पूर्व हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।
क्षतिग्रस्त मकान होने से जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन मकान टूटने का दंश परिवार को सता रहा है। रामगोपाल बेरवा ने बताया कि वे वर्ष 2000 से 2004 तक मालबमोरी ग्राम पंचायत के सरपंच रहे, लेकिन आज भी हमारे घर कच्चे हैं। 16 अगस्त को बारिश से मकान क्षतिग्रस्त होने के बाद वर्तमान सरपंच अनुराधा मेहरा के पति राकेश को फोन कर इसके बारे में जानकारी दी गई, लेकिन आज 3 दिन बाद भी कोई भी सुध नहीं लेने आया है। यह हमारी ईमानदारी की सजा मिल रही है। ना तो हमें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और नहीं किसी प्रकार का अन्य आवास योजना का लाभ मिला है। आपको बता दें 2 दिन पूर्व क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश होने से मालबमोरी गांव के एक दर्जन से ज्यादा कच्चे मकानों में सीलन आ गई है, वही दो तीन मकानों में दरारे आ गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।