मांगरोल। तहसील क्षेत्र के भगतो का रामपुरा गांव में एक किसान अपने ट्रैक्टर से खेती का कार्य करने के लिए खेत पर जा रहा था, उसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर बेरवा पुत्र छीतर लाल बेरवा निवासी भगता का रामपुरा उम्र 48 वर्ष ट्रैक्टर से अपने खेत में कृषि कार्य के लिए जा रहा था, इस दौरान गांव के समीप सड़क पर हो रहे गड्ढों से के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलटी खा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उप जिला चिकित्सालय मांगरोल लाया गया जहां डॉक्टर सौभागमल मीणा और डॉक्टर सुखवीर मीणा द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया।