मांगरोल कस्बे में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म के उपलक्ष्य में पूरा देश14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाता है। आपको बता दें बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, अर्थशास्त्री के साथ-साथ इतिहासकार भी थे। अध्यापक बृजमोहन वर्मा ने वक्ता के रूप में बताया गया कि उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था। डॉ अंबेडकर भारतीय जाति व्यवस्था के कट्टर आलोचक माने जाते थे, और उन्हें हाशिए के समुदायों को ऊपर उठाने के लिए कई सुधार लाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने दलितों के लिए राजनीतिक और सामाजिक आजादी पर जोर दिया। बाबा साहेब ने कानून, अर्थशास्त्र के साथ-साथ राजनीति विज्ञान में अपनी पढ़ाई के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। 14 अप्रैल को यानी आज पूरे देश में 131वीं जयंती के मौके पर समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। मांगरोल में अंबेडकर जयंती पर हुए कार्यक्रम में आस्था वर्मा, नवीन वर्मा अनाया वर्मा मनीष सुमन लक्ष्मीचंद वर्मा, अध्यापक जसवंत वर्मा अध्यापक गौरीशंकर अध्यापक गजानन शंभू महाराज अध्यापिका शकुंतला वर्मा अध्यापिका माया रानी वर्मा सहित पिछड़े वर्ग और सर्व समाज के कई लोग मौजूद रहे।