कलेक्टर साहब, यह क्या तरीका है मोबाईल नंबर देने का?
पर्ची पर लिखकर दे सकते थे, सचिव को नोट करा सकते थे, आपका भाव मदद का भले ही हो, आदिवासी महिला का हाथ पकङकर नंबर देने का तरीका बेहद आपत्तिजनक है!@OfficeOfKNath @ChouhanShivraj pic.twitter.com/uUjr2Awkjm— Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) November 20, 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आ रहा है जिसमे महिला के एक हाथ पर IAS अपना मोबाइल नंबर लिख रहा है वीडियो मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले का है । यहां के जिला कलेक्टर विकास मिश्रा का एक अलग ही वीडियो देखने को मिला. इस वीडियो में एक महिला सरकारी योजना का लाभ ना मिलने पर डीएम से शिकायत कर रही थी. शिकायत सुनने के बाद डीएम ने उस महिला के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया. मोबाइल नंबर लिखते हुए कलेक्टर कहते हैं कि ‘ये मेरा नंबर है. मोबाइल है तुम्हारे पास? गांव में जिसके पास भी मोबाइल हो, उसे लिखवा देना. आज अफसर आएंगे तुम्हारे गांव में.’ किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यहीं से ये खासा वायरल हो रहा है. लोगों को आईएएस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. किसी को ये अटपटा लग रहा है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…