रिपोर्टर अमित मेहता
कस्बाथाना| कस्बे के समीप नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार शाम को हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मझोला निवासी पुरुषोत्तम (35) पुत्र जोखाराम अपनी पत्नी दानवती का शाहाबाद से उपचार करा कर वापस गांव जा रहा था। रास्ते में छैला वाले मंदिर से आगे नेशनल हाईवे-27 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए। जिसके बाद ट्रक का पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजरा। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर संवाद दाता को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तेंदुआ थाना को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। दुर्घटना में घायल पति को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।