बारां। सपना डांस शिविर का समापन बड़े भव्यता से हुआ। सपना डांस क्लासेस की प्रभारी सपना गोयल ने बताया आज सोमवार को कस्तूरी रसोई पर हुआ समापन
कैंप में डांस सीखने वाली सभी महिलाओं का सर्टिफिकेट दिए
सपना गोयल ने बताया की महिलाओ को डांस की विभिन्न बारीकियां बताई तथा वर्तमान अनुसार डांस के लिए तैयार किया गया
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन की जिला अध्यक्ष डोली बंसल व महामंत्री सुनीति गोयल ने बताया सपना डांस क्लास द्वारा संगठन की महिलाओं को फ्री में डांस सिखाया गया इसके लिए संगठन की महिलाओं के साथ सपना गोयल का स्वागत किया गया
सभी महिलाओ ने इस प्रकार के डांस कैंप की आवश्यकता बताई तथा कहा कि इस प्रकार के कैंप मे महिलाए अच्छे से डांस सीख सकती है
डांस कैंप के समापन मे सभी ने बहुत उत्साह से भाग लिया
सपना गोयल ने बताया आने वाले अगले महीने में वह फिर से कैंप आयोजित करेगी
संगीता जैन, सुनीता अग्रवाल, निशा शर्मा, गायत्री सोनी, प्रिया गोयल, शालिनी गोयल, प्रियंका गोयल, सुमन भार्गव, अंजना मंगल, सोनम मंगल, रीना गुप्ता, ज्योति चौरसिया, आरुषि गुप्ता आदि महिलाएं प्रोग्राम में उपस्थित थीं