Spread the love

महाशिवरात्रि पर्व पर निकली शिव बारात

  • क्रिश जायसवाल । 

छीपाबड़ौद । शिवरात्रि पर्व पर स्थानीय धार्मिक समितियो द्वारा शिव बारात निकाली गई । सजा धजा के बैंडबाजों के साथ निकली शिव बारात में भक्तों की भीड़ उमड़ी । बारात में भगवान शंकर की एवम् देवी जगदंबा पार्वती की सुंदर सी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बारात जहां से भी गुजरी, भक्तों ने हर-हर बम-बम का उदघोष किया। इस दौरान ‘शिवजी ब्याहने चले पालकी सजा के…’ गीत पर भक्तों ने जमकर नृत्य भी किया।