रक्तकोष फाउण्डेशन और समर्पण ब्लड डोनर की पहल पर फाउण्डेशन के राष्टीय संयोजक अनिल मर्मिट ने भारत विकास परिषद में भर्ती गोपाल सिंह के लिए बी पोजिटिव प्लेटलेट्स डोनेट कर मानवीय कार्य किया है ।समर्पण ब्लड डोनर के जिला संयोजक राकेश मीणा उदपुरिया ने बताया है कि पेशियन्ट गोपाल की फ्लेटलेट्स लगातार कम होने से डा ने एक युनिट एस डी पी की आवश्यकता बताई।कोर्डिनेटर प्रेमशंकर नागर के माध्यम से मर्मिट से सम्पर्क किया ।मर्मिट तुरंत कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक पहुंचकर 13 वी प्लेटलेट्स दान की।मर्मिट अब तक 38 बार रक्तदान कर रक्तदान का अर्दशतक पुरा कर चुके है