बारां। बारां शहर में एक दिन मौसम क्या खराब हुआ। शहर का बिजली निगम का तंत्र ही फैल हो गया। रविवार को शाम को अचानक मौसम खराब हो गया। हल्की आंधी चली और बिजली गुल हो गई। लेकिन रविवार की रात कुंजबिहारी कॉलोनी, सुसावन बस्ती, बरडिया धाम निवासियों के लिए बहुत ही  खराब निकली। बरडिया धाम क्षेत्र में रविवार को 7 बजे गुल हुई बिजली सोमवार को लगभग साढे बजे के करीब आए। वहीं सुसावन बस्ती व कुंजबिहारी कॉलोनी में भी रात लगभग 12 के करीब बिजली आ सकी। तेज गर्मी में बच्चे, बढे व महिलाएं बैचेन होती रही। लोगों ने सोने की कोशिश की, लेकिन उमस और मच्छर के चलते आखिरकार नींद आए तो आए कैसे। कई लोगों ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिकायत नंबर पर कई दफा फोन किया, लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलता। वहीं एक ही जवाब मिला कि 33 केवी लाइन फाल्ट आ गया है। समय लगेगा। वहीं बरडिया निवासी पंकज ने बताया कि एईएन पंकज सक्सेना व फीडर से संबंधित अधिकारी के फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन उठाना लाजमी नहीं समझा। छोटी-छोटी बच्चे-बच्चियां बोलती रही कि मम्मी लाइट कब आएगी। मम्मी भी दिलाजा देती रही कि पता नहीं बेटा इनको तो बहाना चाहिए था, बिजली काटने का फाल्ट के नाम पर वो मिल गया। अब कब आएगी यह तो भगवान ही जाने।
उधर पार्षद व प्रतिपक्ष नेता दिलीप शाक्यवाल ने कहा कि बारां शहर में बिजली कटौती बढ गई हैै। मेंटीनेंस के नाम पर करोंडों रूपए खर्च करने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। हल्के अंधड में तो यहां की घंटों तक बिजली गुल हो जाती है। सुसावन बस्ती में भी यही हाल रहा। लोग आधी रात तक बिजली गुल होने से गर्मी से परेशान दिखे। ऐसे में बिजली तंत्र को मजबूत करने की सख्त जरूरत है।