लोकेशन मनोहरथाना

रिपोर्टर संदीप शर्मा

मनोहर थाना थाने मे 2014से 2016 तक कार्यरत पेंशनर पूर्व थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी के साथ हुई मारपीट मामले मे पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 4जुलाई रात्रि को सीकर जिले के थोई थाना क्षेत्र के सेमटा की धाणी निवासी रामेश्वर प्रसाद चोधरी जो कि 2016मे मनोहरथाना थाने से सब स्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे । वह अपने किसी कार्य से मनोहरथाना आए हुए थे । दड़ावट के समीप मुख्य रोड पर किसी बात को लेकर साल्याखेड़ा निवासी दिवान सिंह गुर्जर व जगदीश गुर्जर ने मारपीट की । इस पर कार्रवाई करते हुए दीवान गुर्जर जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम में थानाधिकारी नन्दकिशोर वर्मा,एएसआई छोटू लाल , कास्टेबल रामकिशोर , सुरेंद्र का सहयोग रहा ।