जागदेव जी का कोरोना काल से बंद दो साल बाद अब लगेगा मेला
उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना की ग्राम पंचायत बर्नेट के गांव सागोनी के पास परवन नदी के तट पर जागदेव थानक पर इस वर्ष कार्तिक मेला लगेगा।कार्तिक मास की अमावस्या पर लगने वाला दीपावली मेला लगातार दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते नहीं लग रहा था।लेकिन इस बार प्रशासनिक पाबंदियां नहीं होने के कारण क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर जगदेव पर इस बार मेला लगेगा।इस मेले मैं लोग अपने पालतू पशुओं के स्वस्थ रहने की कामना करते है तथा वह अपने पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना कर दूध दही घी नारियल प्रसाद आदि का भोग लगाते हैं।ग्राम पंचायत बर्नेट की सरपंच सीना लोधा ने बताया कि मेले को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा तैयारियां की जा रही है। मेले में आतिशबाजी रंग रोगन चढ़ी बीड़ा चाट पकौड़ी नारियल प्रसाद तथा लक्ष्मी पूजन की दुकानें लगती है।दुकानों का आवंटन पहले जो दुकानदार जहां लगाता था वहीं पर दुकान लगाई जाएगी। दीपावली की अमावस्या पर यहां पर मेला लगता है और आसपास क्षेत्र के झालावाड़ जिले से लोग यहां पर आते हैं श्री देवनारायण मंदिर पर यहां पशुओं का विशेष देवता है श्री देवनारायण यहां पर एक बार दूध दही एवं घी से श्री देवनारायण के नाम से ज्योत जलती है आसपास क्षेत्र के लोग रात्रि में भजन संध्या करके सुबह मेले में देवनारायण के दही और दूध का भोग लगाते हैं यहां पर ग्राम पंचायत के द्वारा दुकानें आवंटित होती है पटाखों की इत्यादि सामग्री की दुकानें लगाई जाती है और शासन-प्रशासन बिल्कुल यहां पर सख्त रहते हैं।
संवाद सूत्र : हरीमोहन मीणा