लोकेशन मनोहरथाना
रिपोर्टर संदीप शर्मा
मनोहर थाना कस्बे वासियो द्वारा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्राकृतिक आपदा प्रबंधन से पीड़ित को सहायता दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि 30 जून को कस्बे के निचला बाजार स्थित चौरसिया मंदिर में लगा पीपल का पेड़ की एक मोटी डाली तेज बारिश व बिजली की कड़क के कारण टूट कर गिर गई । जिसके चलते प्रमोद शर्मा कि डाली में दब रीड़ की हड्डी टूट गई । जिसका इलाज कोटा स्वास्थ्य केंद्र में जारी है । जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है । इस लिए प्रधानमंत्री आपदा प्रबंधन कोष से 10 लाख रुपए की सहायता दिलाने की मांग की गई । इस मोके पर दिनेश शर्मा,रघुनंदन शर्मा, नेटवर शर्मा, अमित शर्मा, पंकज नामदेव , सुनील टेलर, राजेश लक्की, जगदीश टेलर, ओमप्रकाश सहित आदि लोग मौजूद रहे ।