शार्ट सर्किट से गुमटियों में लगी आग ,बड़ा हादसा होंने से टला

रिपोर्टर- देवेंद्र सेन

कोन है रोहित नागर, जिसके ऊपर हुई फायरिंग क्यों हुई फायरिंग देखिए इस खबर में…….

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे में हरनावदाशाहजी रोड पर शनिवार दोपहर श्मशान घाट के पास स्थित गुमटियों में अचानक से आग लग गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुमटियों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन में अचानक से शॉर्ट सर्किट हो जाने से, बिजली की एक केबल गुमटियों की छत पर आ गिरी जिसके कारण गुमटियों ने आग पकड़ ली,गुमटियों में अचानक से आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया ,जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को दी गई जिसके पश्चात विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत लाइन को बंद करवाया गया . बाद में मौजूद ग्रामीणों ने आग पर पानी की बाल्टियां डालकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया सूचना पर विधुत विभाग के कर्मचारी भी मोंके पर पहुचे घटना की जानकारी देते विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल ने बताया कि आज दोपहर श्मशान घाट के पास स्थित गुमटियों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के बाद बिजली की केबल गुमटियों की छत पर गिरने की सूचना मिली थी जिसके बाद विभाग के कर्मचारी मोंके पर पहुचे व विधुत सप्लाई को बंद करवाया गया ,गुमटीओ की छत पर प्लास्टिक के त्रिपाल ने आग पकड़ ली थी जिस पर बाद में ग्रामीणों ने काबू पा लिया, गनीमत यह रही कि गुमटीओ के अंदर बैठे हुए लोगों को जैसे ही शार्ट सर्किट की सूचना लगी वह अपनी दुकान को छोड़कर बाहर निकल आए वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था ।