झालावाड़ 19 अप्रेल। निदेषालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें राजस्थान जयुपर के निर्देषानुसार 19 अप्रेल से प्रत्येक ब्लॉक स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरथना पर आयोजित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरथाना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश मीणा पूर्व विधायक, विशिष्ट अतिथि गोविंद रानीपुरिया विधायक, प्रधान प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. साजिद खान, ब्लॉक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र मीणा, डॉक्टर विजेष सैनी, डॉ रवि प्रकाश मीणा, डॉ अरुण सोमानी, डॉ शरद महिला चिकित्सक, डॉ. पूनम चौधरी नाक कान गला विशेषज्ञ एवं चर्म रोग विशेषज्ञ आरबीएस के टीम मौजूद रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करण कर उक्त योजना में लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए। स्वास्थ्य मेले के दौरान 425 ओपीडी रजिस्ट्रेशन 40 एमसीएच इन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए 30 लोगों के डेंटल एवं 40 बच्चों के कुपोषण निवारण आरबीएस के टीम द्वारा किया गया।
चिरंजीवी योजना में 8 जनों का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं विकलांगता सर्टिफिकेट बनाए गए। मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी आशा सहयोगिनी आशा कार्यकर्ता नर्सिंग स्टाफ आमजन उपस्थित रहे।
रोगीयों को मिलेगी ये सुविधायें:- ब्लॉक मेले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श सेवाए, ईएनटी, आई चेकअप, दंतरोग, त्वचा रोग सेवाए, एनसीडी स्क्रीनिंग, निःशक्त प्रमाण पत्र एंव अन्य समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की सेवाए की व्यवस्था गई। आर्युवेद विभाग के सहयोग से योगा एवं मेडिटेशन करवाने की व्यवस्था मेले के प्रांगण मे किये जाने के साथ स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी भी दी गई। साथ ही मेले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत हैल्थ कार्ड एवं एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत डिजीटल हैल्थ आईडी बनाने की अलग से काउंटर की व्यवस्था रजिस्ट्रेषन किये गये। ब्लॉक मेले में आरबीएसके की टीम का भी सहयोग लिया गया तथा उनके पास उपलब्ध लेपटोप एवं कम्प्युटर तथा प्रिंटर की उपलब्धत सुनिश्चित करते हुए ई-संजीवनी टेलिमेडिसीन परामर्श सेवायें दी गई। जिला स्तर से ब्लॉक मेले में मानव संसाधनों के रूप में विशेषज्ञ चिकित्सको की ड्यूटी लगाई गई हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत 18 अप्रेल से 25 अप्रैल तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक आमजन को निःषुल्क स्वास्थ्य सेवायें दी जा सके।