मनरेगाकर्मियों द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों,अस्पतालों के सौंदर्यीकरण करवाने का ज्ञापन दिया -झालावाड से दिव्यांग मनोनीत पार्षद संजीव वर्मा ने प्रदेश के महाविद्यालयों, अस्पतालों के सौन्दर्यकरण मनरेगाकर्मियों द्वारा करवाने का ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया हैं संजीव वर्मा ने बताया कि कई बार ऐसे कार्य इसलिए रुक जाते हैं कि प्रशासन के पास अतिरिक्त बजट नही होता,अगर हम मनरेगा श्रमिकों से उचित रखरखाव, सौन्दर्यकरण, उपयोगी पौधरोपण आदि कार्यों को करवाते हैं तो राज्य सरकार पर अतिरिक्त आथिक भार भी नही बढ़ेगा और अधिक श्रमिको को भी रोजगार मिल सकेगा