लोकेशन छीपाबड़ौद
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां द्वारा संचालित मदनलाल भवानीशंकर गुप्त बालिका आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा विद्यालय मे मनाया भव्य जन्माष्ठमी उत्सव l प्रचार प्रसार प्रमुख प्रमोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जन्माष्टमी उत्सव मे विद्या मंदिर की 200 बहिनों ने कृष्ण, राधा की जीवंत झाँकिया बनकर नन्द उत्सव मनाया साथ ही विद्या मंदिर की बहिनों ने भजन, नृत्य करके मनमोहक प्रदर्शन किया l इस अवसर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन की अध्यक्ष आरती माहेश्वरी, सचिव सोनाली सिंघल, कोषाध्यक्ष पदमा गोयल, सदस्या दीपा माहेश्वरी, उर्मिला मित्तल, अंजलि विजयवर्गीय, राजेश गोयल, चंदा सोनी, हेमा सोनी जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लिया उपस्थित सभी मण्डल सदस्यों का प्रबंध समिति के मंत्री चंद्रप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पारीक, समन्वयक राजेंद्र कुमार शर्मा महिला सदस्या सारिका सोनी, उषा शर्मा, ने स्वागत एवं परिचय किया l इस अवसर पर विद्या मंदिर की नन्ही नन्ही व किशोर बहिनों द्वारा कृष्ण व राधा बनो जीवंत झांकी एवं भजन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एक से बढकर एक जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया गया साथ ही छोटे छोटे बाल गोपाल व राधा बनकर भाजनों पर खूब रास रचाया l इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बहिनों ने उत्कृष्ट झांकी प्रदर्षित करने पर विद्या मंदिर द्वारा पुरस्कार देकर सभी बहिनों को सम्मानित किया गया l इस मौके पर विद्या मंदिर में भारतीय परम्परा के अनुसार प्रधानाचार्य मनोरमा शर्मा एवं विद्या मंदिर की बहिन का जन्म दिवस धूम धाम से मनाया गया l उत्सव प्रभारी सीमा ढोली ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने मे गुरूजी प्रमोद शर्मा, नरेश प्रजापत, विनोद गौड़, शिवराज मीणा, संजय सेन, डालचंद गुर्जर, रामदयाल गुर्जर, धर्मेंद्र रावल, सुरेश मालव एवं दीदी में पूजा भार्गव, अनीता मेघवाल, प्रियंका गालव, किरन साहू, प्रिया साहू, ज्योति कुशवाह, लक्ष्मी किरार सभी का सहयोग रहा है l कार्यक्रम का संचालन नरेश प्रजापति द्वारा किया गया l कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में नगर व ग्रामीण आंचल से पधारे गणमान्य नागरिक एवं विद्या मंदिर के अभिभावकों ने महाआरती का लाभ लेकर महाप्रसादी का आनंद लिया l सभी महानुभावों का आभार प्रबंध समिति के मंत्री चंद्रप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया l