लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया । विद्यालय की उत्सव एवं जयंती प्रमुख अंतिम गोठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम का शुभारंभ व्यवसायी हेमंत जिंदल,चेतन गोयल व मनीष मालव द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पित व दीप प्रज्वलन कर किया । तत्पश्चात राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें अतिथि महानुभावों द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाते हुए राधा कृष्ण बने 151 नौनिहालों का बखूबी निरीक्षण किया गया । जिसमें से राधा बनो प्रतियोगिता में समीक्षा नागर व कृष्ण बनो प्रतियोगिता में कशिश यदुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम नवम व दशम ने समूह से भाग लिया जिसमें काफी मशक्कत के बाद कक्षा दशम ने प्रथम व नवम,अष्टम ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी कक्षा का नाम रोशन किया दोनों ही प्रतियोगिता में भैया बहनों की रुचि व उत्साह देखकर अभिभावकगण व दर्शक अचंभित रहे । कार्यक्रम का समापन राधा कृष्ण की सजीव झांकी की अतिथि महानुभावों द्वारा सपरिवार 21 दीपकों से महाआरती की गई ।