लोकेशन झालावाड

रिपोर्टर राजेंद्र नामा

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य सु श्री संजीदा परवेज ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी श्री सुरेश गुर्जर रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की मोहक प्रस्तुतियां दी गई।
प्रधानाचार्य सु श्री संजीदा परवेज ने अपने उधबोधन में अपनी जान देकर देश की अस्मिता की रक्षा करने वाले रणबांकुरो को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा की देश की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही भारत के स्वाधीनता संग्राम और सीमा की सुरक्षा करने वाले वीर जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजली होगी।