लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में भारी बरसात से खरीफ की फसल में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि माह अगस्त 2022 में भारी बरसात से किसानों के खेतों में खड़ी खरीफ की फसल में काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से पार्वती व बैंथली नदी का जल स्तर बढ़ने से नदियां ऊफान पर चल रही है, जिससे किसानों के खेतों में खड़ी फसल में पानी भर गया है। तहसील छबड़ा व छीपाबड़ौद के कई गांवों में किसानों के खेतों में पानी भर जाने से खरीफ की फसलें नष्ट हो गई है। छबड़ा व छीपाबड़ौद तहसील के कई गांवों में भारी बरसात होने से किसानों के कच्चे-पक्के मकान गिर गए है जिसमें उनकों काफी जानमाल का नुकसान हुआ है।

सिंघवी ने कहा कि भारी बारिश व तेज हवा से किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन, मक्का, उड़द, तिल्ली, मूंगफली इत्यादि फसलें चौपट हो गई है। एक तरफ किसान महंगा खाद, बीज खरीद कर फसलों की बुवाई करता है वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश होने से फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ता है जिससे किसानों की आर्थिक स्थित बहुत कमजोर हो गई है। ऐसी स्थिति में गरीब किसान को अपने परिवार के पालन—पोषण में बहुत दिक्कत आती है। किसानों के जीवन का मुख्य आधार कृषि ही है। सरकार को किसानों की माली हालत को देखते हुए जल्द सर्वे करवाकर अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाकर किसानों को राहत देनी चाहिए।
सिंघवी ने विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में भारी बारिश एवं तेज आंधी से किसानों के खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों में हुए नुकसान का जल्द सर्वे करवाया जाकर किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की है।