लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों से भारी बारिश में सतर्क व सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर चल रहा है जिसके कारण नदी—नालें उफान पर हैं। क्षेत्रवासी बारिश के मौसम में नदी—नालों के आस—पास न जाएं और अपने वाहनों को पानी के बहाव में से नहीं निकाले। नदी—नालों में अधिक पानी होने पर नहाने व पैदल चलकर पार करने की गलती न करें। इस प्रकार की लापरवाही करने से किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। परवन, पार्वती, बैंथली, अंधेरी, रेतली, ल्हासी आदि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पार्वती व परवन नदी के आस—पास के गांवों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। इन नदियों के उफान पर होने से किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं जिससे नदियों के आस—पास के गांवों में किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है।
सिंघवी ने कहा कि मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में कोटा संभाग में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। यदि ऐसा होता है तो प्रशासन को समय रहते बांधों के गेट खोलने का इंतजाम पहले ही कर लेना चाहिए। उन्होंने जिले के समस्त राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने की मांग की है ताकि पढ़ने वाले छात्र—छात्राओं के साथ कोई अनहोनी न हो।
सिंघवी ने उफान पर चल रहे नदी—नालों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता की उचित व्यवस्था करने की भी मांग की है। उन्होंने सरकार से छबड़ा—छीपाबड़ौद क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए मकानों एवं किसानों की फसलों में हुए नुकसान का सर्वे कराकर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।