भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी भावी पीढ़ी को बताने की जरूरत – अवनीश भटनागर,महामंत्री
बूंदी – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास के अनेक पक्षों को समाज से वंचित रखा गया है यह विचार विद्या भारती विद्वत परिषद द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने कही उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को मानसिक गुलामी बनने की प्रवृत्ति से बचना होगा।बलिदानों के स्मारकों की देखरेख में हमारी पीढ़ी को साथ रखें उन्हें इसका ज्ञान कराना होगा। महामंत्री भटनागर ने अपने उद्बोधन में बताया हम सिकंदर के आक्रमण के समय से अपने देश के लिए आंदोलन करते आ रहे हैं मध्यकालीन भारत में आक्रांता से युद्ध किया उसके बाद अंग्रेजों से हमारे वीर बलिदानी ने युद्ध किया ।लार्ड मैकाले ने 30 वर्षों के कैलेंडर में इस प्रकार शिक्षा का बदलाव किया कि हम अंग्रेजी मानसिकता के गुलाम बन गए वर्तमान में भी हमारी शिक्षा व्यवस्था में वही पाठ्यक्रम चल रहा है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में हमारे इतिहास के सही तथ्यों को प्रस्तुत किया जाना है,जिससे हमारे जीवन मे स्थापित हो चुकी भ्रांतियों का निवारण हो सके।विद्या भारती के जिला सचिव उदय प्रकाश शर्मा ने बताया प्रबुद्ध जन गोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ.लक्ष्मण लाल गुर्जर कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान बिरला ने की।इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध नागरिक व विद्या भारती के प्रांत निरीक्षक नवीन कुमार झा जिला मंत्री महेंद्र कुमार शर्मा चित्तौड़ प्रांत के उपाध्यक्ष संतोष आन्नद एवं शहर के 350 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गोष्ठी का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती माता एवं मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया इस अवसर पर विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा वंदना,वंदे मातरम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी विद्या भारती के जिला सचिव उदय प्रकाश शर्मा द्वारा दी गई।