भारतीय संविधान के शिल्पकार थे बाबासाहेब: श्रीमती राजेे बारां 14 अप्रैल | पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने धौलपुर स्थित राज निवास पैलेस परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारतीय संविधान के शिल्पकार थे

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि इस मौके पर श्रीमती राजे ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

इस मौके पर उन्होंने वहां एकत्रित कार्यकर्ताओं से कहा कि डॉ आंबेडकर केवल व्यक्ति ही नहीं, बल्कि एक दर्शन थे, हमें जरूरत है उनके सिद्धांतों पर चलने की तथा अपने जीवन में उतारने की| पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर को देश में कमजोर वर्ग के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाली शख्सियत के रूप में याद किया जाता रहेगा | आज उनकी जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करती हूं तथा विश्वास दिलाती हूं कि हम सब मिलकर कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम करते रहेंगे और बाबा साहब के सपनों का भारत बनाएंगे|