भारतीय जनता पार्टी जिला बारां का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शहर के निजी रिसोर्ट में शुरू हुआ शिविर के मुख्य अतिथि बारां- झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह रहें अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा एवं प्रताप सिंह सिंघवी सहित अन्य अतिथियों ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सिंह ने 7 वर्षों में केंद्र सरकार की अंत्योदयी पहल पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि विगत 7 वर्षों में भाजपा की केंद्र सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति को अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया इस अवसर पर सांसद ने अयोध्या में राम मंदिर, धारा 370 सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की इस शिविर में भाग लेने के लिए छीपाबड़ौद मंडल से अध्यक्ष मुरारी लाल नागर, प्रधान नरेश कुमार मीणा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र मीणा, ललित मालव खजुरिया सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहें।