Spread the love

बारां 6 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवंबर एवं दिसंबर माह के दौरान विधानसभा व जिला तथा प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाने वाली जनाक्रोश यात्रा के संदर्भ में 9 नवंबर बुधवार दोपहर 12 बजे कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा की अध्यक्षता में जिला भाजपा की एक बैठक का आयोजन किया गया है।

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि उक्त आक्रोश यात्रा के तहत ग्राम से प्रदेश स्तर तक चौपाल , रैली, सभा तथा घेराव किया जाना तय हुआ है। जिसकी रणनीतिक तैयारियों को लेकर सांसद कार्यालय परआयोजित की गई बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी, जन आक्रोश यात्रा एवं बूथ अभियान जिला प्रभारी और विधानसभा प्रभारी अपेक्षित है। बैठक में उपस्थित होने वाले सभी दायित्ववान प्रभारियों को निर्धारित समय पर मय तैयारियों के उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।