लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ौद उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोलम के रतनपुरा और ढोलम में मनाई बलराम जयंती मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय किसान संघ के मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ (बाबा) ने ढोलम में पहुंचकर नरसिंह भगवान व हनुमान जी महाराज के दर्शन कर बलराम भगवान की पूजा माल्यार्पण कर इनकी जीवन गाथा व कृतित्व पर चर्चा करते हुए किसानों को खेती पर जोर देने की बात कही इस दौरान महिला किसानों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने कहा है कि भगवान बलराम कृषि आराध्य देवता है और किसानों के आदर्श हैं। संगठन की रीति नीति में खेती करो और खेती ही करो ध्येय वाक्य के साथ संगठन राष्ट्रव्यापी और गैर राजनीतिक स्वरूप को दर्शाने के लिए कुल देवता के रूप में एक व्यक्तित्व का चुनाव करना था जिससे किसानों ने सर्वसम्मति से भगवान बलराम को कुल देवता के रूप में अंगीकार किया तब से लेकर आज तक भारतीय किसान संघ नियमित रूप से भगवान बलराम की आराधना करते आया है हर साल जयंती मना कर किसान हितों की रक्षा के लिए संकल्प लेता है। किसानों की एक-एक करके समस्याएं सुनी और जल्दी ही समाधान करने की बात कही। वर्तमान समय में किसानों की सबसे बड़ी समस्या खाद की काला बाजारी है खाद को लेकर धाकड़ ने कहा है कि जल्दी समाधान निकाला जाएगा l इस दौरान जिला सदस्य प्रहलाद नगर, जिला अफीम समिति उपाध्यक्ष सुरेश चंद नागर,तहसील उपाध्यक्ष हीरालाल नागर, सह मंत्री जगदीश नागर, प्रचार प्रमुख गोविंद नागर, जैविक प्रमुख रामप्रसाद ग्राम समिति, अध्यक्ष रवि मंत्री मेघराज,उपाध्यक्ष कमलेश नागर चंद्रप्रकाश, बद्रीलाल नागर,बाबूलाल घनश्याम, देवकिशन, रामप्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे ।