15 घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद बुधवार देर रात को यूं हुआ नांतर से पैंथर का रेस्क्यू

छीपाबडौद । भारतीय किसान संघ छीपाबडौद के मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अफीम संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सुरेश नागर ने काश्तकारों की समस्याओं को लेकर नारकोटिक्स विभाग के अफीम ब्यूरो अधीक्षक कोटा ए पी चौधरी व आर के अग्रवाल से मिलकर किसानों की समस्याओ से अवगत करवाया ओर समस्या का समाधान जल्द ही निकालने की बात कही।किसानों के पट्टे निरस्त हुए उन किसानों को नारकोटिक्स द्वारा राहत भरी आशा वाली खबर मिली है नारकोटिक्स विभाग द्वारा इसकी सूचना वित्त मंत्रालय को दे दी गई है। भारतीय किसान संघ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने की परमिशन मांगी है । जिसको लेकर भारतीय किसान संघ ने वित्त मंत्रालय को लिखकर प्रेषित कर दिया है आने वाले 7 दिनों के भीतर मिलने की परमिशन मिल जाएगी अतः सभी किसान एकता के साथ रहे आपकी बात को अफीम संघर्ष समिति के द्वारा भारत सरकार को पहुंचाने के लिए प्रेस नोट जारी कर दिया है जो आज रात को भारत सरकार को मिल जाएगा उसके बाद हमें तारीख मिल जाएगी । छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 152 पट्टे निरस्त हुए हैं इसकी सूचना नारकोटिक्स विभाग द्वारा भारतीय किसान संघ को दी गई है

दूध लेने गई छात्रा का फिल्मी स्टाइल में ऐसा हुआ अपहरण,देखिए ।

आक्रोश रैली: विकास शर्मा केशवरायपाटन विधानसभा के प्रभारी नियुक्त

सांगोद:- युवक की परवन नदी में डूबने की सूचना पर मची खलबली, देखीए ।

सांगानेर में निजी स्कूल की आठवीं की छात्रा से गैंगरेप, पढ़कर चौंक जाएंगे ।