लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
भारतीय किसान संघ छीपाबड़ौद के मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन विहार का कार्यक्रम त्रिवेणी धाम समेल पर रखा गया है। जिससे में बौद्धिक कर्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष ,अफीम संघर्ष समिति के महामंत्री शिवराज पूरी, बूंदी प्रांतीय अध्यक्ष शंकर लाल नागर, जिला उपाध्यक्ष बारा बंसी लाल प्रदेश महिला प्रमुख राममूर्ति मीणा, बारां तहसील प्रभारी तोलाराम सुमन, रामप्रसाद मीणा रहेंगे। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाए की जाएगी ।
जिसमें अफीम नीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वर्तमान समय खाद की भारी किल्लत आ रही है । खाद कंपनियां डीलरों पर दबाव बनाकर किसानों को एक DAP के साथ एक सुपरफास्ट की बात कर रही है। सरकार का किसानों पर कोई ध्यान नहीं है । इस समय किसान क्या करें ? ऐसी परिस्थिति में भारतीय किसान संघ लगातार किसानों के लिए संघर्ष करता आया है और करता रहेगा भारतीय किसान संघ के मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने शुक्रवार खाद डीलरों से बातचीत की खाद डीलरों ने बताया है कि कंपनी खुद दबाव बना रही है। किसान की स्थिति और दुर्बल होती जा रही है एक और सरकार ने किसानों की लहसुन को लेकर कमरतोड़ दी है किसान को लहसुन का भाव ना मिलने से आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वह अपने घर का खर्च भी नहीं उठा पा रहा है भारतीय किसान संघ ने पहले ही खाद की समस्या को लेकर सरकार को अवगत करा दिया था उसके बाद भी सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया इसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है ऐसे में सरकार एक और जन हितैषी होने का दावा करती है दूसरी ओर किसानों के साथ धोखा कर रही है इसका जवाब किसान समय आने पर देगा गहलोत सरकार ने किसानों के साथ जो मजाक किया है