सज़ा का हुआ एलान, टोंक में रूह कपा देने वाली सजा, हर अपराधी के मन मे होगा अब भय,
इटावा
भाजपा की इटावा शहर मंडल एवम इटावा देहात कार्यसमिति की संयुक्त बैठक बुधवार को वीरेंद्रसिंह लोक कल्याण ट्रस्ट मे इटावा में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने कहा कांग्रेस शासनकाल में राजस्थान महिला के साथ दुष्कर्म एवं अत्याचार, साइबर क्राइम,बेरोजगारी के कारण आत्महत्या,बिजली की कीमतों मे वृद्धि,पेट्रोल डीजल की कीमतो मे वृद्धि, परीक्षाओं के पेपर लीक,दलितों के साथ अत्याचार के अपराध बढ़े हैं जिसने प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किए है जिससे आमजन में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अब इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का वक्त आ गया है। इसी को लेकर भाजपा दिसंबर माह मे जनआक्रोश यात्रा करने जा रही है, जो विधानसभा के सभी गाँवो तक कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे। इटावा देहात मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने कहा भाजपा संवेदनहीन नकारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आंदोलन का आह्वान करते हुए 2023 में राजस्थान को कांग्रेस मुक्त कर देगी। इटावा शहर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लक्ष्य आधारित जो कार्य किया है। उससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र मे लगातार तीव्र गति से आगे बढ़ा है। इस अवसर पर इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीणा, विधानसभा विस्तारक राजराम हिन्दू,पूर्व प्रधान विजयशंकर नागर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य, हनीश अंसारी,तेजमल आर्य,महेंद्र मीणा,जोधराज नागर,श्याम डोरली,राकेश पारेता,
दिलप्यास बैरवा,कीर्ति खुराना,प्रेम सोनी,रमेश नागर, मुरारीलाल नागर, कैलाशी बाई पंकज,पदम जैन,दिनेश नंदवाना,रिंकु इंद्रगढ़,सुखपाल गुर्जर,भरत पारेता,नरेश गुप्ता,हरिशोभाग मीणा,प्रकाश बैरवा,नंदबिहारी नागर, रूपकँवर गुप्ता,रामपति बैरवा,पुरुषोत्तम मीणा,पवन नंदवाना, अहसान मोहम्मद, होमदत अमरोलिया, हेमराज सोनी,प्रमोद कोठारी,बिसनलाल बैरवा,जमनाशंकर कुशवाहा, महावीर जांगिड़, लखन मीणा, विमल वैष्णव,बाबूलाल बैरवा,जुगल प्रजापति, रामावतार पंकज, छोटूलाल शर्मा,विनोद बैरागी,रामदयाल मीणा, केदार मीणा, शिवराज केवट,बाबूलाल नायक,भँवरलाल मीणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोटा एमबीएस अस्पताल में देर रात को क्यों हुआ हंगामा महिला की मौत…… देखिए ।
आक्रोश रैली: विकास शर्मा केशवरायपाटन विधानसभा के प्रभारी नियुक्त
सिंघवी ने की पुलिस महानिदेशक से मुलाकात,देखिए ।
सांगानेर में निजी स्कूल की आठवीं की छात्रा से गैंगरेप, पढ़कर चौंक जाएंगे ।
दोस्त ने संबंध बनाने से किया मना तो ले ली जान, लाश को ठिकाने लगा कर रहा था मजे; ऐसे खुला राज ।