भारतीय जनता पार्टी जिला बारां का तीनदिवसीय प्रशिक्षण शिविर शहर के एक निजी रिसोर्ट में शुरू हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि बारां- झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह व अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा व अन्य अतिथियों ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सिंह ने सात वर्षों में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की अन्त्योदयी पहल पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि विगत सात वर्षों में भाजपा की सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है। इस अवसर पर सांसद ने अयोध्या में राम मंदिर, धारा 370 सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार आने के पश्चात भारत का सुरक्षा सामर्थ्य बढ़ा है। पूर्व प्रदेश मंत्री छगन माहुर ने संगठन संरचना व संचालन में कार्यकर्त्ताओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री छगन माहुर, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, उपजिला प्रमुख छीतरलाल पारलिया आदि मंचासीन रहे।
इससे पूर्व संचालन कर रहे भाजपा जिला महामंत्री ब्रह्मानन्द शर्मा ने शिविर के विभिन्न सत्रों के विषय संक्षिप्त में प्रस्तुत किए।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस भाजपा के वरिष्ठ नेता, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारियों सहित अपेक्षित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।