भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर 28 से
बारां- 26 अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शहर के लंका कॉलोनी स्थित प्रीत गार्डन में आयोजित किया जाएगा। शिविर में झालवाड़- बारां सांसद दुष्यंत सिंह का मुख्य आतिथ्य एवं जिला संगठन प्रभारी संदीप शर्मा का विशिष्ट आतिथ्य रहेगा तथा अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा करेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि 28 अप्रैल दोपहर 3 बजें तीन दिवसीय शिविर का श्रीगणेश होगा। शिविर में जिले में निवास करने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी तथा कार्यसमिति सदस्य एवं ऊपर के कार्यकर्त्ता, वर्तमान विधायक, प्रधान व निकाय अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक, पूर्व प्रधान, पूर्व चेयरमैन, भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान जिला कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक आदि अपेक्षित रहेंगे।
प्रशिक्षण शिविर की तैयारी को लेकर सांसद कार्यालय पर बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने आवश्यक दिशानिर्देश दिए तथा शिविर के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर पूर्व विधायक व भाजपा जिला महामंत्री रामपाल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान व प्रवीण शर्मा, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष मुकेश केरवालिया, गऊघाट मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नागर, भाजयुमो जिला महामंत्री रामेन्द्र सिंह हाड़ा आदि उपस्थित रहे।