धामिर्क

अटरू में श्री श्याम सेवा संस्थान के तत्वावधान में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का भव्य जागरण धनुष लीला मंच पर किया गया।संस्थान के प्रियंक गेरा, दिनेशप्रताप सिंह ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में निहारिका सोनी, वैष्णवी राय, व प्रियंका ने खाटू नरेश के भजनों पर भव्य प्रस्तुतियां दी।देर रात्रि 10बजे आरंभ हुए कार्यक्रम में जहां निहारिका ने गणपति वंदना से श्याम भजनों की शुरुआत की वहीं गुड़गाव हरियाणा से आई श्याम दीवानी प्रियंका ने सभी भक्त श्रद्धालुओ को भजनों पर झूमकर ऐसा नृत्य करवाया कि बाबा श्याम के दरबार मे सब थिरकने लगे।इस श्याम दीवानी ने लगातार दो घंटे तक नॉन स्टॉप भजनों की प्रस्तुति दी। तदुपरांत भोपाल मध्यप्रदेश से आई वैष्णवी ने बाबा के दरबार में सालासर बालाजी से अरदास लगाई। रात्रि तीन बजे बाद बाबा की मोर छड़ी से महाआरती हुई।वहीँ आयोजन समिति सदस्य राहुल बंसल, जयदीप भटनागर, सोनू खत्री ,सुनीता प्रताप सिंह,मनीषा नागर, पिंकी पांचाल,योगिता गौतम, मुकेश पांचाल, समेत श्री श्याम सेवासंस्थान के सभी श्याम प्रेमियों का विशेष सहयोग रहा।धामिर्क