लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
कल दिनांक 20 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर महेन्द्र मीणा तुर्किपाड़ा ने भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र के ऊपर अश्लीलतापूर्ण टिप्पणी कर समस्त हिन्दुओ की भावनाओं को ठेस पहुचाई है उसने नग्न तस्वीरों के साथ अपनी पोस्ट में लिखा कि आपके बच्चों को कृष्ण की पोशाक तक ही सीमित रखिये चरित्र कृष्ण जैसा मत बनने देना नही तो आईपीसी की धारा 376 जैसी जैसी धाराओ का सामना करना पड़ सकता है इस तरह की टिप्पणी से समस्त हिन्दू युवाओ ने रोष जताया और नागेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश भार्गव एवं गोशाला प्रमुख मनोज राठौर के नेतृत्व में छबड़ा पुलिस थाने में जाकर महेन्द्र मीणा तुर्किपाड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और कड़ी कार्यवाही की मांग की इस दौरान बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु एकत्रित हुए और विरोध दर्ज कराया जिसमे राजू सोनी दरबार, नितिन अग्रवाल,अंकीम अग्रवाल, विक्की मित्तल, राजेन्द्र वैष्णव, पवन वैष्णव, मोनू वैष्णव, रोहित नामदेव, अपूर्व सिंघल, जयप्रकाश रजक, गौरव सेन, लव शर्मा आदि मौजूद रहे।