लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू में शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अटरू में मुख्य अतिथि वंदना नगर प्रधान पंचायत समिति अटरू दिनेश कुमार मीणा उपखंड अधिकारी अटरू के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद मीणा ने बताया कि सत्र 2022- 23 स्थानीय ब्लॉक अटरू से योगेश कुमार गौतम अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काचरा कौशल्या गौतम अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय महुआ खेड़ा एवं धर्मेंद्र मेघवाल व्याख्याता स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल को प्रशस्ति पत्र ,शील्ड एवं ₹5100 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अटरू दिनेश कुमार मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों का राज्य स्तर ,जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मान होना बड़े गर्व की बात है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी ।समारोह में सभी अतिथियों का एवं शिक्षकों का स्वागत स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन मीणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक, रामबाबू मीणा व्याख्याता, गिरिराज नागर ,रूपेश गुप्ता रामस्वरूप मीणा, एवं अन्य अध्यापक तथा स्काउट के छात्र उपस्थित रहे । गत वर्ष सम्मानित शिक्षकों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन गौतम ने किया।