छबड़ा : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बारां और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छबड़ा के सानिध्य में वर्ल्ड बैंक-स्टार्स प्रोजेक्ट 2022-23 में अनुमोदित मेंटॉर टीचर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रथम चरण अंतर्गत पांच दिवसीय मेंटॉर टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का संयुक्त ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय 5 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत 5 दिसंबर 2022 से होगी और 9 दिसंबर 2022 को होगा समापन।यह प्रशिक्षण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बमोरा,सड़क के पास वाले विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने कहा की इस प्रशिक्षण में विद्यालय के मेंटॉर टीचर वह विद्यालय में समन्वित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 5 से 9 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 4:00 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण लेने हेतु समय पर उपस्थित होंगे अनुपस्थिति के लिए स्वयं संभागी जिम्मेदार होगें। ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति एवं प्रशिक्षण प्रभारी शंकर लाल नागर एवं चिंकी गालव के अनुसार रविवार को शिविर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया शिविर की 5 दिवसीय व्यवस्थाओं को ठीक से संचालित करने हेतु चार सदस्सीय दल में बलराम सिंह खेरखेड़ा भूरा, रामचंद्र पूनिया खेरखेड़ा गुसाईं पूरण चक्रधारी नीमखेड़ा ओर शंकर लाल नागर को इस शिविर की व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है इस 5 दिवसीय मेंटॉर प्रशिक्षण में केआरपी के रूप में भूपेंद्र शर्मा घाटा खेड़ी,विनोद कुमार मालव निपानियां और महिला एवं बाल विकास विभाग छबड़ा की सुपरवाइजर श्रीमती मीना गर्ग प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण में ब्लॉक के 109 मेंटर टीचर और इतनी ही 109 एडब्लूसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से भाग भाग लेगें।चिंकी गालव ने तैयारी बैठक में बताया कि आदेश में जिन विद्यालयों के सामने मेंटर टीचर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम अंकित नही है उक्त विद्यालय के संस्था प्रधान अपने विद्यालय के मेंटॉर टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी अनिवार्य रूप से परीक्षण हेतु कार्यमुक्त कर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे कोई भी मेंटॉर टीचर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण से वंचित रहता,रहती है तो इसके लिए संबंधित संस्था प्रधान ओर पीईईओ जिम्मेदार होगा।