Spread the love

छीपाबड़ौद में इस दिन पेयजलापूर्ति बधित रहेगी,देखिए ।

छबड़ा:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा की अटल टिंकरिक लेब में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का उदघाटन प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा एवं कांता बावा तथा सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया।कार्य शाला में कार्यवाहक पीईईओ अरविंद गालव,सुरेश चंद मेहरा,चित्रा गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत किया कार्य शाला का संचालन सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर द्वारा किया। ओर पीईईओ ओर यूसीईईओ कार्यशाला में युडाइस प्रभारी शंकर लाल नागर एवं एमआईएस हरिओम मेहरा,सुनील जांगीड़ ने प्रशिक्षण दिया जिसमें ब्लॉक के पीईईओ ओर यूसीईईओ ने भाग लिया।डाइस प्रभारी शंकर लाल नागर ने कहा कि एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली भारत सरकार के द्वारा विकसित प्रणाली है जिसमे राज्य के सभी प्राथमिक,उच्च प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के राजकीय,गैर राजकीय विद्यालयों की समस्त प्रकार की शैक्षिक सूचनाओं को संकलित कर कम्प्यूटरीकृत डेटाबेस का निर्माण किया जाता है।यू-डाइस का संकलन वर्ष 2018-19 से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है वर्ष 2022-23 का यू-डाइस द्वारा चाइल्डवाईज सूचना संकलन वेब पोर्टल पर किया जायेगा।सभी ने जो यहां सीखा उसे अपने पीईईओ स्तर पर मीटिंग आयोजित कर निजी और राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधानों को आमंत्रित कर सही यु-डाइस भरने की कार्य प्रणाली से 24 नवंबर तक अवगत करा ब्लॉक को रिपॉर्ट प्रस्तुत करेगें।सन्दर्भ व्यक्ति नागर ने कार्य शाला में सबके सहयोग के लिए आभार जताते हुए कार्यशाला के समापन की घोषणा की गयीं।

129 वां निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न —–

इस कांग्रेस नेता की बेटी का किया अपहरण…, देखीए ।

पीट-पीटकर सरकारी टीचर ने स्टूडेंट की रीढ़ की हड्‌डी तोड़ी, फुटबॉल की तरह मारी लात पर लात,देखिए ।

एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत: पहाड़ों से उठी चीखें, निर्दयी ने घोंट दिया जिगर के टुकड़ों का गला ।

नारकोटिक्स विभाग ने नशा मुक्ति केंद्र पर मारा छापा,उसके बाद क्या हुआ पढ़कर हो जायेंगे हैरान ।