लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा:मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय छबड़ा में बुधवार को ब्लॉक पीईईओ ओर यूसीईओ की मीटिंग का आयोजन किया गया।बैठक में श्रीमान जिला कलेक्टर बारां के आदेश पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन में जागरूकता लाने एवं खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक मुख्यालय पर रैली “खेलां रो हेलो” का आयोजन पर विचार-मंथन किया गया।ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति चिंकी गालव ओर शंकर लाल नागर ने बताया कि 26 अगस्त शुक्रवार को माननीय जिला कलेक्टर के आदेशानुसार प्रत्येक पीईईओ स्तर पर ओर छबड़ा मुख्यालय कस्बे में यूसीईओ स्तर पर श्रीमान उप जिला कलेक्टर छबड़ा के निर्देशन में” रैली खेलां रो हेलो” का आयोजित किया जावेगा।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भार्गव ने बताया किश्री मान जिला कलेक्टर के आदेशानुसार रैली में ब्लॉक मुख्यालय पर यूसीईओ स्तरीय एवं ग्रामों में पीईईओ स्तरीय अधीनस्थ राजकीय/निजी विद्यालयों के छात्र छात्रा,अध्यापक,ग्राम,कस्बे के जनप्रतिनिधि,आंगन बाड़ी कार्मिक,वरिष्ठ खिलाड़ी एवं अन्य राजकीय कार्यालयों के अधिकारी,कर्मचारी भी लेंगें भाग।सीबीईओ भार्गव ने सभी पीईईओ ओर कस्बे के यूसीईओ से कहा कि रैली के समय का निर्धारण विद्यालय समय मेसे ही रेस्ट बाद लिया जावें।पूरे ग्राम ओर कस्बे के मुख्य मार्गों से रैली गुजरे साथ ही खेलों हेतु जागरूक करने वाले सुलभ नारे/स्लोगन की तख्तियां बनवा कर बच्चों को दी जावें तथा नारें लगवाते हुए रैली आयोजित करना सुनिश्चित करें।रेली के फोटो एवं वीडियो बनाकर ब्लॉक के व्हाट्सऐप ग्रुफ पर शेयर करें।रैली के आयोजन प्रभारी संबंधित पीईईओ/यूसीईओ विद्यालय के संस्था प्रधान होगें।ब्लॉक स्तरीय बैठक में सभी पीईईओ ओर यूसीईओ ने भाग लेकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन पर चिंतन-मनन कर आयोजन को सफल बनाने का आश्वासन दिया गया।ब्लॉक आरपी समग्र शिक्षा ने बैठक में आने और चिंतन-मनन करने के लिए आभार जताया।।