लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा:जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश पर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय छबड़ा के मार्गदर्शन में एवं उपखण्ड अधिकारी ओर तहसीलदार मनमोहन शर्मा आरएएस के नेतृत्व में शुक्रवार को छबड़ा मुख्यालय पर यूसीईओ ओमप्रकाश गालव प्रधानाचार्य नें स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ निकाली खेलां रो हेलो रैली।ब्लॉक स्तर पर तहसीलदार साहब छबड़ा ने दिखाई रैली को हरी झंडी तो दूसरी ओर पंचायत मुख्यालय पर पीईईओ द्वारा हरी झण्डी दिखा खेला रो हेलो जन जागरूकता रैली निकाली गयीं।ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति चिंकी गालव ओर शंकर लाल नागर ने बताया कि 26 अगस्त शुक्रवार को माननीय जिला कलेक्टर के आदेशानुसार प्रत्येक पीईईओ स्तर पर ओर छबड़ा मुख्यालय कस्बे में यूसीईओ स्तर पर श्रीमान उप जिला कलेक्टर छबड़ा के निर्देशन में” रैली खेलां रो हेलो” का आयोजित किया गया।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भार्गव ने बताया कि श्री मान जिला कलेक्टर के आदेशानुसार रैली में ब्लॉक मुख्यालय पर यूसीईओ स्तरीय एवं ग्रामों में पीईईओ स्तरीय रैली में राजकीय/निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओ,अध्यापकों,ग्राम,कस्बे के जनप्रतिनिधियों,आंगन बाड़ी कार्मिकों,वरिष्ठ खिलाडियों ने रैली में भाग लिया साथ ही ब्लॉक पर विकास अधिकारी पंचायत समिति छबड़ा एवं ब्लॉक स्तरीय राजकीय कार्यालयों के अधिकारी,कर्मचरियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा के छात्र-छात्राओं के साथ रैली में भाग लिया।रैली को उपखण्ड अधिकारी,तहसीलदार,विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य छबड़ा ने सम्बोधित कर कहा कि राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिताओ के तहत खेला रो हेलो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्राम स्तर से गठित कब्बडी,शूटिंग बॉल, वालीबॉल, हाँकि,खो-खो,टेनिस बाल,क्रिकेट का आयोजन होगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाओ को आगे आने का मौका मिलेगा।रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरूकता हेतु नारे खेलेगा छबड़ा तो बढेगा छबड़ा,हेल्थ इज वेहल्थ,खेलने कूदने का लो संकल्प,स्वस्थ्य रहने का यही विकल्प लगाते हुए रैली छबड़ा के बाजार से गुजरी।रैली में सभी विद्यालय स्टॉफ छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद रहे।