छबड़ा:मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त सदर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर ने मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलीजरा,राजपुरा ओर प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर जदीद का शाला सम्बलन कर बालकों के स्तर की जांच कर आवश्यक सम्बलन प्रधान किया।कुलिंजरा में शिक्षको ने छात्र संख्या अनुसार विद्यालय में नये कमरों की मांग रखी।आरपी नागर ने एसएमसी में प्रस्ताव लेकर ब्लॉक को भिजवानें को कहा गया।मंगलवार को ही ब्लॉक निष्पादन समिति की आयोजित बैठक में भाग लिया बैठक में ब्लॉक के पीईईओ, यूसीईओ को सम्बोधित कर ब्लॉक रैंकिंग बढ़ाने के लिए पीईईओ यूसीईओ को समय अनुसार उच्चाधिकारियों के आदेशों को फॉलो करने को कहा गया साथ ही उजियारी पंचायत आवेदन ओर उनका सत्यापन विद्यालय में 95 प्रतिशत विद्यार्थियों का आधार नम्बर फीडिंग,विद्युत कनेक्शन,पेयजल स्त्रोत,शौचालय,कक्षा- कक्ष,खेल मैदान,चार दिवारी,इंसिनेटर व डिस्पेंसर फीडिंग जहाँ लड़कियों की संख्या अधिक है अपडेट करने को कहा गया।इसके साथ ही इंटरनेट सुविधा,पेन कार्ड,80 G के लिए आवेदन की दिनांक फीडिंग,एसएमसी,एसडीएमसी रजिस्ट्रेशन फीडिंग नाकारा सामान आइटम नीलामी मोड्यूल की पूर्ति भी करने जिससे ब्लॉक रैंकिंग जिला के ओषत स्तर तक बढ़ सकेगी अपडेट करनें को कहा गया।सन्दर्भ व्यक्ति ने मीटिंग में सभी ब्लॉक पीईईओ को सन्देश देकर कहा कि 13 ओर 14 अक्टूबर को स्वयं पीईईओ स्तर पर केम्प के माध्यम से किये कार्य की रिपोर्ट 17 को ही देने ब्लॉक कार्यालय को देने को कहा गया। 18 अक्टूबर को श्रीमान निदेशक महोदय आधार-जनाधार की प्रोग्रेस के समंध में वीसी लेगें अतः सभी पीईईओ,यूसीईओ आधार-जनाधार पर 13 ओर 14 अक्टूबर को निष्ठा से कार्य कर ब्लॉक को 15 अक्टूबर को प्रगति रिपोर्ट से अवगत करायेगें।ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में आरपी चिंकी गालव ने सभी पीईईओ ओर अन्य अधिकारियों और कार्मिकों के पदारने पर आभार जताया।