- ब्रेकिंग न्यूज आगरा
आगरा मे लव जिहाद का मामला बड़ी जोरों पर
आगरा :- इरादत नगर मे एक गरीब परिवार की बेटी को प्रेम जाल मे फंसाया। श्रीमती माला पत्नी स्व बबलू जाटव निवासी करोधना थाना इरादत नगर आगरा की पुत्री अंजली उम्र 16 बर्ष है अंजलि को
नदीम कुरैसी पुत्र मेराजुददीन का लडका निवासी पक्की सराय नई आबादी मदीना मस्जिद थाना ताजगंज का रहने वाला था वह अंजली से हिन्दू समाज का लड़का बन कर बात चीत चालू कर दी और कुछ समय बाद उसने युवती से मिलने इरादत नगर आया और उसे बेहला फुसला के भगा ले गया जब यह खबर युवती अंजली के परिवारी जन को मालूम पड़ी तो थाना इरादत नगर मे रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस प्रशासन इसकी तहकीकात मे जुट गया और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए तथा अंजली को बरामद कर परिवार जनों को सौंप दिया थाना इरादत नगर पुलिस टीम का सराहनीय कार्य रहा