लाखेरी – लाखेरी उपखंड की ग्राम पापड़ी व नयागांव के बीच पड़ने वाली मेज नदी की पुलिया जो की ब्रिटिश काल से बनी हुई है। जिस पर बड़े व गहरे गड्ढे हो रहे है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण। कोटा दौसा मेघा हाईवे पर बनी मेज नदी की पुलिया बारिश में क्षति ग्रस्त हो गई थी।बारिश के कारण पुलिया पर बड़े बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी टू व्हीलर तथा छोटी कार चालको को होती है। पुलिया पर बने बड़े व गहरे गड्ढे बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है। लेकिन प्रशासन ने पुलिया पर झीकरा मिट्टी डालकर इतिश्री कर ली। जबकि पुलिया से प्रतिदिन अनगिनत वाहन निकलते हैं पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग भी छोटी लगी हुई है। जिसके कारण एक बाइक चालक नदी मे गिर गया था।शायद जिम्मेदार अधिकारी कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।
जगदीश प्रजापति संवाद सहयोगी