बारां, 28 अप्रैल। ग्राम पंचायत थामली के ग्राम बोरेडी में शनिवार को शनि अमावस्या होने के कारण 29 अप्रैल शुक्रवार को बोरेडी स्थित शनिधाम पर भव्य जागरण आयोजित किया जाएगा। शनि अमावस्या के दिन मध्यप्रदेश, राजस्थान से कोटा जिला झालावाड, बूंदी जिले के श्रद्धालु भी शनि देव के दर्शन करने आते हैं। शनिधाम पर एक दिवसीय मेला लगता है, जिसकी तैयारियां पूर्व संध्या से ही शुरू हो जाती है। मेले में पुलिस प्रशासन की सख्त व्यवस्थाएं रहती है। वहीं छाया-पानी की व्यवस्था भी यहां पर विशेष तौर पर की जाती है। शनि मंदिर पर लोगों की आस्था वर्षों पुरानी है। जो मन्नत मांगने और मन्नत पूरी होने पर शनि देव के दर्शन करते हैं। ज्ञात रहे कि हर शनि अमावस्या पर खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सुबह 4 बजे दर्शन करन पहुंच जाते हैं। मेले के दिन टेंट, पानी की माकूल व्यवस्था की जिम्मेदारी थामली सरपंच राधा बाई मीणा व पूर्व सरपंच तोलाराम मीणा ने संभाल रखी है। पूर्व सरपंच तोलाराम मीणा ने बताया कि इस बार शनिधाम पर ब्लड डोनेशन के लिए मेला स्थल पर ब्लड डोनेशन वैन मौजूद रहेगी। यहां श्रद्धालु स्वैच्छा अनुसार रक्तदान कर सकते हैं।