दिनांक 26/04/22 को आखा खेड़ी हनुमान मंदिर परिसर मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे सर्वसमती से सामूहिक
विवाह सम्मेलन का आयोजन दिनांक 15 मई रविवार 2022 को रखा गया है जिसमे मोहन लाल मीना खेड़ी अध्यक्ष मीना विकास समिति छिपा बड़ोद व आखा खेड़ी के सभी नाग रिक मौजूद रहे और बलराम मीना राई उपेंन्द्र मीना तूमडा मौजूद रहे