लोकेशन कस्बाथाना

रिपोर्टर अमित मेहता

कस्बे के समीप कछियाथाना उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बैग मुक्त दिवस मनाया। प्रधानाध्यापक विपिन जैन ने बताया कि राज सरकार के आदेश के अनुसार शनिवार को स्कूलों को बैग मुक्त दिवस मनाने के निर्देश मिले थे। जिसके तहत शनिवार को स्कूल में बैग मुक्त दिवस मनाया। बैग मुक्त दिवस के दिन बच्चों को खेल खिलाए गए। जिसमें खो खो ,कबड्डी सहित अन्य खेल का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान खेलेगा, राजस्थान बढ़ेगा के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसके बाद स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। भगवान कृष्ण और सुदामा के चरित्र चित्रण पर वर्णन किया। भगवान कृष्ण और सुदामा जैसा बनने के संदेश छात्रों को दिया। इस मौके पर अध्यापक ललेंद्र चौहान, दयालुराम सहरिया, राजकुमार वर्मा, गजराज सिह मेहता, कामिनी खटीक, पुरुषोत्तम भार्गव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।