बारां जिले में सरकारी विद्यार्थी पढ़ाई के बजाय तालाबंदी को क्यों मजबूर है, देखिए ।
सोशल मीडिया पर हर रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. अब ‘इंडियन बैंक’ (Indian Bank) की डिपॉजिट स्लिप (Deposit Slip) की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है. दरअसल, बैंक की इस जमा पर्ची में खाताधारक ने कैश डिपॉजिट कराने के लिए अपनी हर जानकारी लिखी है. लेकिन उसने Deposit Slip में राशि के कॉलम में अमाउंट की जगह जो लिखा, वह पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
इस Deposit Slip के ऊपरी हिस्से पर लिखी जानकारी के अनुसार, यह मामला इंडियन बैंक की मुरादाबाद शाखा का है. दरअसल, एक शख्स बैंक में पैसे जमा कराने गया था. लेकिन उसने Deposit Slip में तमाम जानकारियां सही लिखने के बाद अमाउंट वाले कॉलम में राशि की जगह ‘तुला’ लिख दिया. जहां अमाउंट को हिंदी में राशि लिखा गया था. शायद खाता धारक को लगा हो कि बैंक वाले उससे उसकी राशि पूंछ रहे होंगे. फिलहाल, स्लिप पर बैंक की मुहर के साथ 12 अप्रैल की तारीख भी है, जिससे यह तो साफ हो जाता कि इस गलती के बावजूद भी बैंक वालों ने खाताधारक के पैसे जमा कर लिए.
पुजारी परिवार को जलाकर मारने की कोशिश, देवगढ़ थाना प्रभारी और कामलीघाट चौकी प्रभारी निलम्बित, देखीए।
सुकेत रोड़ पर जानलेवा हमले के यह 3 आरोपी गिरफ्तार, नाम जान कर हो जाएंगे हैरान,देखिए ।
भूखे चीतों के झुंड को खाना खिलाने गए थे दो शख्स, आगे दिखा रूह कंपाने वाला नजारा ।
अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करना पडा महंगा ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे ।