किशनगंज उपखंड क्षेत्र के रामगढ़ क्षेत्र के बीसलाई गांव के समीप मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वन्यजीवों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ से मांगरोल सड़क के बीच बिसलाई गांव के समीप आज सुबह 1 अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे वन्यजीव नेवले को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्थानीय निवासियों ने नेवले के शव को सड़क के पास में गड्ढा खोदकर दफनाया। राहगीर पप्पू लाल ने बताया कि सुबह 7:30 8:00 बजे का समय था, नेवला अपने परिवार के समूह के साथ सड़क पार कर रहा था इस दौरान नेवले के परिवार के बाकी सदस्य तो सड़क पार कर गए वहीं एक नेवला अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई आपको बता दें बीसलाई के समीप पार्वती नदी का किनारा और पास ही लंबा फैला हुआ प्लांटेशन है। ऐसे में इस प्लांटेशन कई प्रजातियों के वन्य जीव है। कुछ दुर्लभ प्रजातियों के वन्य जीव भी इस प्लांटेशन में है। आज अज्ञात वाहन की टक्कर से नेवले की मौत होने से वन्यजीव प्रेमियों चिंता जाहिर की है।