बमोरीकलां,, क्षेत्र मैं पिछले एक सप्ताह से बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगो को जलदाय विभाग की पेयजलापूर्ति का लाभ नहीं मिलने से क्षेत्रवासियों मैं विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। यहां पर लाखों रूपयो की लागत से तीन नलकूपों से पेयजल विभाग की पानी की टंकी के माध्यम से कस्बे मैं पैजलापूर्ति की जाति है। लेकिन सुबह शाम पानी की सप्लाई के समय बिजली विभाग द्वारा लॉड सेटिंग के नाम पर बिजली की कटौती होने से लोगो के घरों मैं पानी नही पहुंच पा रहा है। कस्बे के कई ऊंचाई वाले मोहल्लों मैं बिजली की मोटर चलाकर लोगो द्वारा अपने घरों मैं पानी पहुंचाया जाता है। लेकिन पानी की सप्लाई के समय बिजली कटौती से पानी की एक बूंद भी लोगो को नसीब नही हो रही है। मोहल्लेवासियों का कहना है की कई बार अधिकारियों से इस समस्या की शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नही हो पा रहा है। जबकि इस मामले मैं पेयजल विभाग की कानिस्ट अभियंता सुनीता कुमारी का कहना है की पानी सप्लाई के समय बिजली रेगुलर देने के लिए हमारे द्वारा भी बिजली अधिकारियों से कहा गया था लेकिन लॉड सेटिंग आना उच्च अधिकारियों का जिम्मा बता कर इतिश्री कर दिया गया। बिजली सप्लाई का सुचारू समय हो तो हम उसी समय कस्बे मैं पेयजलापूर्ति की सप्लाई छोड़ने के लिए तैयार है ताकि सभी लोगो के घरों तक पानी पहुंच सके।