बिजली कटौती का शेड्यूल , जाने आपके क्षेत्र में कितने घंटे रहेगा पावर कट

राजस्थान में कोयले की किलल्त और तेज गर्मी में अचानक बढ़ी बिजली की डिमांड के बाद राजस्थान का पावर तंत्र गड़बड़ा गया है. इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आला अफसरों के साथ मैराथन बैठकें की. बैठक के बाद यह तय किया गया कि आने वाले दिनों में जनता को समय पर बिजली मिले और बिजली की किल्लत से जनता को परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने बिजली कटौती का फैसला लिया गया है. उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की मानें तो संभाग स्तर पर एक घंटे, जिला स्तर पर 2 घंटे और कस्बा और नगर पालिका स्तर पर 3 घंटे की बिजली कटौती का ऐलान किय़ा गया है. वही 5 हजार से अधिक आबादी के कस्बों में 3 घंटे की बिजली कटौती होगी. वहीं उद्योगों में शाम को 7 बजे से 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता से संचालन के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं ग्रमीण इलाकों में पहले से अघोषित कटौती चल रही है. अब सभी डिस्कॉम अपने हिसाब से बिजली कटौती का समय तय करके जनता को इसकी जानकारी देंगे. उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बिजली उपभोक्ताओं से बिजली संकट के समय में सहयोग मांगा है और अपील की है कि जितनी जरूरत हो उतनी ही बिजली का उपयोग करें. बिजली की बचत पर विशेष ध्यान दे. ।