लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
क्षेत्र के नदी किनारे बसे गांवो में गत दिनों आई बाढ़ से प्रभावित गांवो में पीड़ित परिवारों को शनिवार को राहत किट उपलब्ध करवाए गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर भाजपा नेता हीरालाल नागर के निर्देशन में उपप्रधान ओम नागर अडूसा, वार्ड पंच सोनू गुर्जर ,पटवारी सहायक रामराज मेघवाल , भाजपा नेता रामनिवास शर्मा, किशन सिंह आदि ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के घरों तक पहुंचकर जरूरतमंद लोगो को राहत किट वितरित किये उल्लेखनीय है कि मण्डिता थुनपर के अधिकांश गांवो में कालीसिंध नदी की आई बाढ़ ने कई लोगो को बेघर कर दिया तो किसी के मुंह का निवाला छीन लिया वही पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा कर दिया वही कई घरों में तो रखा अनाज भी नदी के पानी के साथ बह गया जिसके चलते कई घरों में खाने के भी लाले पड़ गए ऐसे में एक बार फिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बाढ़ पीड़ित गांवो में निवास कर रहे परिवारों के लिए राहत सामग्री का किट वितरण करवाया वही जरूरतमंद लोगों को सहायता दिलवाई जाएगी उपप्रधान नागर ने बताया कि यह राहत सामग्री उन पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी जिनके घर ढह गए उन घरों तक राहत किट पहुंचाए जा रहै है
फोटो कुंदनपुर क्षेत्र के थुनपुर में बेघर परिवार को राहत किट देते उपप्रधान