बाल मुमुक्षु कल्प कुमार बोरडिया के दीक्षा प्रसंग कार्यक्रम को लेकर बैठक सम्पन्न ।
बारां 13 अक्टूबर। बाल मुमुुक्षु कल्प कुमार बोरडिया के दीक्षा प्रसंग कार्यक्रम के अवसर पर 16 अक्टूबर को आयोजित धार्मिक आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाए जाने को लेकर सकल जैन श्रीसंघ की बैठक श्री चन्द्रप्रभू स्वामी मंदिर पर सम्पन्न हुई।आगामी 16 अक्टूबर को बारां शहर में 12 वर्ष की अल्प आयु में बाल मुमुक्ष कल्प कुमार बोरडिया के दीक्षा प्रसंग कार्यक्रम के संबंध में अषोक बोरडिया, गौत्तम बोरडिया द्वारा मंदिर परिसर में बैठक रखी गई जिसमें चन्द्रप्रभू मंदिर अध्यक्ष राजेन्द्र रंगावत, चन्द्रप्रभू महिला मण्डल अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया एवं अध्यक्ष वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष निर्मल मारू सहित सकल श्रीसंघ के लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया। उर्मिला जैन भाया ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई, जिसमें गेट की जिम्मेदारी-राहुल मारू, विपुल जैन, यष मारू, मंदिर सजावट- सचिन मारू, राजेष जी पुजारी, धर्मषाला व्यवस्था-गौत्तम मारू एवं उनकी टीम, नवकारसी/नाष्ता- आषीष वैध (लक्की), विरेन्द्र श्रीमाल, हितेष मारू, चित्रक पतीरा, स्वामी वात्सल्य/खाना- पंकज पतीरा, निर्मल श्रीमाल, ऋषभ श्रीमाल, पीयूष श्रीमाल, खाना सर्व-महिला मण्डल एवं वारगोडा व्यवस्था की जिम्मेदारी मनोज मारू एवं उनकी टीम को दी गई।
सभी समाज बंधुओं ने उक्त धार्मिक कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाए जाने के लिए उनको दी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर धार्मिक कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने का संकल्प लिया।
फोटो संख्या- बारां शहर में 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न ।